सोनपुर-बरौनी व हाजीपुर-बरौनी के बीच स्थगित दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू

पटना. सोनपुर-बरौनी एवं हाजीपुर-बरौनी के मध्य अस्थायी रूप से स्थगित दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बुधवार से शुरू हो गया है. कोहरे के चलते संरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे द्वारा इनका परिचालन स्थगित किया गया था. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 55246 सोनपुर-बरौनी पैसेंजर, 55241 बरौनी-सोनपुर पैसेंजर, 55549 बरौनी-हाजीपुर पैसेंजर तथा 55550 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:03 PM

पटना. सोनपुर-बरौनी एवं हाजीपुर-बरौनी के मध्य अस्थायी रूप से स्थगित दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बुधवार से शुरू हो गया है. कोहरे के चलते संरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे द्वारा इनका परिचालन स्थगित किया गया था. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 55246 सोनपुर-बरौनी पैसेंजर, 55241 बरौनी-सोनपुर पैसेंजर, 55549 बरौनी-हाजीपुर पैसेंजर तथा 55550 हाजीपुर-बरौनी पैसेंजर अपने पूर्व निर्धारित समय-सारणी एवं ठहराव से चलने लगी हैं.

Next Article

Exit mobile version