जीत पर अधिवक्ताओं ने दी बधाई,सं
फोटो : दूसरे कार्यक्रम की है. संवाददाता,पटनाआम आदमी पार्टी की जीत पर पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने बुधवार को मिठाइयां बांटी. आम आदमी पार्टी के नेता अधिवक्ता अंजुम बारी ने जीत को अनोखी बताते हुए कहा कि उक्त जीत आम आदमी की जीत है. जश्न में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने आम आदमी पार्टी की टोपी […]
फोटो : दूसरे कार्यक्रम की है. संवाददाता,पटनाआम आदमी पार्टी की जीत पर पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने बुधवार को मिठाइयां बांटी. आम आदमी पार्टी के नेता अधिवक्ता अंजुम बारी ने जीत को अनोखी बताते हुए कहा कि उक्त जीत आम आदमी की जीत है. जश्न में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहन एक-दूसरे को गुलाल लगाया. मौके पर सूरजदेव यादव,दिनेश कुमार,एन परवीन व अमित कुमार समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे.