निगरानी ने नगर निगम से मांगा आय-व्यय का ब्योरा
– निगरानी विभाग के एएसपी ने मांगी जानकारीसंवाददाता, पटना पटना नगर निगम के आय -व्यय की निगरानी जांच धीरे-धीरे बढ़ रही है. निगरानी न्यायालय के आदेश से हो रही जांच संख्या ए एस-01/15 और ए एस 3-15 में कई महत्वपूर्ण जानकारी निगरानी विभाग ने नगर निगम से मांगी है. निगरानी विभाग के अन्वेषण ब्यूरो के […]
– निगरानी विभाग के एएसपी ने मांगी जानकारीसंवाददाता, पटना पटना नगर निगम के आय -व्यय की निगरानी जांच धीरे-धीरे बढ़ रही है. निगरानी न्यायालय के आदेश से हो रही जांच संख्या ए एस-01/15 और ए एस 3-15 में कई महत्वपूर्ण जानकारी निगरानी विभाग ने नगर निगम से मांगी है. निगरानी विभाग के अन्वेषण ब्यूरो के अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिख कर आय और व्यय की जानकारी मांगी है. कमिश्नर को वित्तीय वर्ष 2012-13, 13-14 और 14-15 में प्राप्त आय और व्यय का ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. पत्र में कहा गया है कि जांच के दौरान निगम के तीन वित्तीय वर्र्ष के आय-व्यय के पूरी जानकारी की आवश्यकता है. सभी जानकारी दो दिनों के अंदर देने के लिए कहा गया है. कौन-कौन जानकारी मांगी गयी? – पटना नगर निगम के आय के स्रोत क्या-क्या हैं? – वित्तीय वर्ष 2012-13, 13-14 और 14-15 में बिहार सरकार द्वारा कितनी राशि आवंटित की गयी? – वित्तीय वर्ष 2012-13, 13-14 और 14-15 में पटना नगर निगम द्वारा आंतरिक स्रोतों से आय के रूप में कितनी राशि प्राप्त हुई? – वित्तीय वर्ष 2012-13, 13-14 और 14-15 में पटना नगर निगम के द्वारा किन-किन मदों में व्यय की गयी है?