एनआइटी में प्लेसमेंट टेस्ट
अमेजन इंडिया ने लिया टेस्टबाद में आयेगा रिजल्टलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना सेंटर मंे बुधवार को इ-बिजनेस की बड़ी कंपनी अमेजन की तरफ से ऑनलाइन प्लेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया. इस टेस्ट में सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने टेस्ट दिया. इस बारे में और जानकारी देते हुए एनआइटी प्लेसमेंट सेल के हेड प्रोफेसर असीम […]
अमेजन इंडिया ने लिया टेस्टबाद में आयेगा रिजल्टलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना सेंटर मंे बुधवार को इ-बिजनेस की बड़ी कंपनी अमेजन की तरफ से ऑनलाइन प्लेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया. इस टेस्ट में सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने टेस्ट दिया. इस बारे में और जानकारी देते हुए एनआइटी प्लेसमेंट सेल के हेड प्रोफेसर असीम गोपाल बर्मन ने बताया कि बीटेक और एमटेक के सीएस और आइटी ब्रांच के स्टूडेंट्स ने करीब 1.30 घंटे तक चले इस टेस्ट में हिस्सा लिया. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के लिए हुए इस टेस्ट का परिणाम बाद में आयेगा. वहीं सिविल ब्रांच के लिए भी प्लेसमेंट का आयोजन होगा. इस बारे में असीम गोपाल बर्मन ने बताया कि गुरुवार को सिविल इंजीनियरिंग के बीटेक स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट कंपनियां आयेंगी. यह टेस्ट रीटेन में लिया जायेगा.