पप्पू यादव ने कहा मांझी को किया जा रहा अपमानित, राजद ने कहा वह किसी व्यक्ति विशेष क ेसाथ नहीं जदयू के है साथ

संवाददाता.पटनाराजद सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है. पार्टी लाइन से इतर पप्पू यादव ने बयान जारी कर उनके ठेके में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को आरक्षण तथा गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरी में आरक्षण की पहल का स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:02 PM

संवाददाता.पटनाराजद सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है. पार्टी लाइन से इतर पप्पू यादव ने बयान जारी कर उनके ठेके में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को आरक्षण तथा गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरी में आरक्षण की पहल का स्वागत किया है.पप्पू यादव ने यह भी कहा कि कुछ लोग मांझी सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. दूसरी ओर राजद ने कहा कि वह धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने के लिए जदयू के साथ खड़ा है. पार्टी के प्रदेश महासचिव शक्ति सिंह यादव ने बयान जारी कर सांसद पप्पू यादव के बयान से पार्टी का कोई सरोकार नहीं है. उनका यह बयान निजी है. इससे राजद को कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद इस मामले में जदयू के साथ खड़ा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जो निर्णय लिया है वह सोच समझ कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version