राजनीतिक अर्थी उठाने लायक नहीं रही भाजपा की स्थिति : नीरज

संवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की करारी हार राजनीतिक अरथी उठाने लायक भी नहीं है. दिल्ली में 33 फीसदी पूर्वांचल के मतदाता हैं और भाजपा ने सिर्फ तीन विधानसभा सीट पर बिहार के लोगों को टिकट दिया और तीनों असफल रहे. यह भी प्रासंगिक है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:02 PM

संवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की करारी हार राजनीतिक अरथी उठाने लायक भी नहीं है. दिल्ली में 33 फीसदी पूर्वांचल के मतदाता हैं और भाजपा ने सिर्फ तीन विधानसभा सीट पर बिहार के लोगों को टिकट दिया और तीनों असफल रहे. यह भी प्रासंगिक है कि सुशील मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद् के बिहार कोटे के मंत्री चुनाव अभियान में लगा कर कैंप किये हुए थे. केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के घर पर पूर्वांचल का वार रूम बना हुआ था. मंत्रिगण चुनाव प्रबंधक बने हुए थे उसके बावजूद दिल्ली के जनता सहित पूर्वांचल खास कर बिहार के लोगों ने अपना जना देश देकर यह साफ कर दिया कि वे बिहारी स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का ऑनलाइन सदस्यता अभियान भी सांगठनिक फर्जीवाड़ा का उदाहरण बन गया है. भाजपा बिहारी मतदाताओं के बीच अपनी साख गवां चुकी है. भाजपा बिहार के नेता भी गुजरात के प्रति वफादार हो गये हैं. वहीं, जदयू के प्रदेश महासचिव डा. नवीन कुमार आर्य ने उद्योग मंत्री भीम सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भीम सिंह का इतिहास रहा है कि जिसके साथ रहते हैं उनसे अपना काम निकलवाते हैं और धोखा देते हैं. राबड़ी देवी ने उन्हें सचिव से विधान परिषद का सदस्य बनाया. उसके बाद उन्होंने गद्दारी कर नीतीश कुमार के पास आ गये. नीतीश कुमार ने उन्हें दोबारा विधान पार्षद बनाया और मंत्री पद भी दिया. उन्होंने कहा कि भीम सिंह विधायक क्या एक मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं. उन्हें अपने आप को बड़ा नेता समझने की भूल हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version