वैश्य महासभा का विरोध मार्च 21 को
संवाददाता,पटना प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर बिहार राज्य वैश्य महासभा आक्रोशित है. महासभा ने 21 फरवरी को कारगिल चौक से डाकबंगला चौराहा तक विरोध मार्च का निर्णय लिया है. महासभा के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने कहा कि सरकार किसी की हो. इससे हमें कोई मतलब नहीं है. यही स्थिति रही, तो वैश्य […]
संवाददाता,पटना प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर बिहार राज्य वैश्य महासभा आक्रोशित है. महासभा ने 21 फरवरी को कारगिल चौक से डाकबंगला चौराहा तक विरोध मार्च का निर्णय लिया है. महासभा के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने कहा कि सरकार किसी की हो. इससे हमें कोई मतलब नहीं है. यही स्थिति रही, तो वैश्य समाज अब नहीं सहेगा. हर जिला में प्रदर्शन किया जायेगा. बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की रात आभूषण विक्रेता मुन्ना कुमार साह की हत्या कर दी. इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में व्यवसायी विजय कुमार वर्मा से लाखों रुपये लूट ली. मुजफ्फरपुर के सत्य नारायण प्रसाद का अपहरण कर एक करोड़ रुपये अपराधियों से वसूल लिया. अब तक व्यावसायिक आयोग का गठन नहीं किया गया. आभूषण व्यापारी मुन्ना साह के आश्रितों को बिहार सरकार 10 लाख रुपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर (डॉ) संजय कुमार, हीरा लाल साहू, अरुण केसरी, शशि बाला केसरी, अनंत कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, अमित केसरी, ओम प्रकाश माधव व भारतीय नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष विजय साह उपस्थित थे.