अधिवक्ता पुत्र की गोली लगने से हुई मौत
गोरयाकोठी (सीवान). थाना क्षेत्र के सादिकपुर में बुधवार की सुबह गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की कनपट्टी पर गोली लगने के निशान मिले हैं. अधिवक्ता पुत्र के स्वयं ही गोली मार कर जान देने की आशंका जताते हुए पुलिस घटना की जांच कर रही है. मालूम हो कि सादिकपुर निवासी […]
गोरयाकोठी (सीवान). थाना क्षेत्र के सादिकपुर में बुधवार की सुबह गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की कनपट्टी पर गोली लगने के निशान मिले हैं. अधिवक्ता पुत्र के स्वयं ही गोली मार कर जान देने की आशंका जताते हुए पुलिस घटना की जांच कर रही है. मालूम हो कि सादिकपुर निवासी अधिवक्ता विनय महाराज का 23 वर्षीय पुत्र संगम महाराज पटना में मेडिकल की तैयारी करता था. कुछ दिन पूर्व ही वह गांव आया था. सुबह अचानक साढे़ दस बजे विनय महाराज के घर से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. इस पर परिवार के सदस्य तथा पड़ोसियों ने जाकर देखा कि संगम खून से लथपथ होकर कराह रहा है, जिसे लेकर तत्काल परिजन लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान संगम की मौत हो गयी.