बिक्रम में स्कूल बस पलटी दो शिक्षिकाएं जख्मी
बिक्रम : प्रखंड में बुधवार की सुबह नौ बजे एनएच-98 पर स्थानीय सिनेमा हॉल के समीप बस पलटने से निजी विद्यालय की दो शिक्षिकाएं सुधा श्रीवास्तव व शगुफ्ता बानो जख्मी हो गयीं. दोनों को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सड़क के […]
बिक्रम : प्रखंड में बुधवार की सुबह नौ बजे एनएच-98 पर स्थानीय सिनेमा हॉल के समीप बस पलटने से निजी विद्यालय की दो शिक्षिकाएं सुधा श्रीवास्तव व शगुफ्ता बानो जख्मी हो गयीं.
दोनों को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सड़क के बगल में मिट्टी भराई की गयी थी. दूसरी गाड़ी को पास देने के क्रम में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस पलट गयी. बस प्रतिदिन शिक्षिकाओं को पटना से न्यू पाटलिपुत्र स्कूल, बाघाकौल पहुंचाती थी.