योजना आकार में होगी 15% कटौती

असर : केंद्र से कम मिले पैसे, स्नेतों में भी कमी 25 फरवरी को पेश होनेवाले 1.40 लाख करोड़ के बजट में कटौती की संभावना करीब 70 हजार करोड़ रुपये के योजना आकार में 10-15 फीसदी होगी कटौती कौशिक रंजन पटना : राज्य में इस बार पेश होनेवाले करीब 1.40 लाख करोड़ रुपये के बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:41 AM
असर : केंद्र से कम मिले पैसे, स्नेतों में भी कमी
25 फरवरी को पेश होनेवाले 1.40 लाख करोड़ के बजट में कटौती की संभावना
करीब 70 हजार करोड़ रुपये के योजना आकार में 10-15 फीसदी होगी कटौती
कौशिक रंजन
पटना : राज्य में इस बार पेश होनेवाले करीब 1.40 लाख करोड़ रुपये के बजट में कटौती होने जा रही है. इसकी वजह से 70 हजार करोड़ के योजना आकार में 10-15 प्रतिशत की कटौती होने की संभावना है. नये वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए योजना आकार का 60-62 हजार करोड़ होने की संभावना है.
चालू वित्तीय वर्ष का योजना आकार 57 हजार करोड़ रुपये का है. इसमें आगामी वर्ष में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन रुपये के स्नेत में कमी होने के कारण इसमें कटौती होगी. अब इसमें महज 5-7 हजार करोड़ रुपये की ही बढ़ोतरी होगी.
योजना आकार के छोटा होने से राज्य में नयी योजनाओं की संख्या बहुत नहीं बढ़ायी जा सकती है. ऐसे में सरकार बिना काम की या कागज पर ही चल रही करीब दर्जन भर योजनाओं को बंद करने पर विचार कर रही है.
वित्तीय संसाधनों के स्नेत में कमी आने के कारण यह कटौती हो रही है. इससे संबंधित प्रस्ताव वित्त विभाग तैयार कर रहा है. योजना एवं विकास विभाग सभी विभागों के साथ बैठक करके योजना आकार के लिए रुपये जुटाने की समीक्षा कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के स्तर पर भी आंतरिक स्नेतों को बढ़ाने से संबंधित गहन समीक्षा होनेवाली है, ताकि संसाधनों के स्नेत को बढ़ाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version