बोधगया बम ब्लास्ट मामले में एसआइ ने दी गवाही

पटना : एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में बोधगया बम ब्लास्ट मामले में गवाह संख्या दो जयप्रकाश सिंह की गवाही शुरू हुई. बोधगया में एसआइ के पद पर पदस्थापित जयप्रकाश सिंह ने कोर्ट को बताया कि वे जब घटनास्थल पर गये और उन्होंने वहां हुए बम ब्लास्ट व बिखरे अन्य सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:47 AM
पटना : एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में बोधगया बम ब्लास्ट मामले में गवाह संख्या दो जयप्रकाश सिंह की गवाही शुरू हुई. बोधगया में एसआइ के पद पर पदस्थापित जयप्रकाश सिंह ने कोर्ट को बताया कि वे जब घटनास्थल पर गये और उन्होंने वहां हुए बम ब्लास्ट व बिखरे अन्य सामान की जब्ती सूची तैयार की.
घटनास्थल पर ही जब्ती सूची बना कर उस पर अपना हस्ताक्षर किया, परंतु गवाही के दौरान अभिलेख पर मूल जब्ती सूची के प्रति उपलब्ध न होने के कारण अदालत द्वारा प्रदर्श अंकित नहीं किया गया. गवाही गुरुवार को भी जारी रहेगी. गौरतलब है कि बोधगया मंदिर परिसर में जुलाई 2013 में कई विस्फोट किये गये थे. सुनवाई के दौरान कोर्ट में मुख्य अभियुक्त हैदर उर्फ ब्लैक ब्यूटी समेत छह अभियुक्त उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version