गूंगी महिला से बस में दुष्कर्म का प्रयास, ड्राइवर-खलासी पकड़े गये

लोगों ने शोर मचाया, तो गश्ती पुलिस ने दोनों को पकड़ भेजा जेल सिटी राइड बस के अंदर जबरन खींच कर ले गये थे महिला को हार्डिग पार्क के इलाके की घटना, पुलिस ने बस को भी किया जब्त पटना : कोतवाली थाने के हार्डिग पार्क इलाके में मंगलवार की देर रात सिटी राइड बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:50 AM
लोगों ने शोर मचाया, तो गश्ती पुलिस ने दोनों को पकड़ भेजा जेल
सिटी राइड बस के अंदर जबरन खींच कर ले गये थे महिला को
हार्डिग पार्क के इलाके की घटना, पुलिस ने बस को भी किया जब्त
पटना : कोतवाली थाने के हार्डिग पार्क इलाके में मंगलवार की देर रात सिटी राइड बस के चालक व खलासी ने 45 वर्षीया गूंगी महिला को जबरन सड़क से खींच कर गाड़ी के अंदर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान महिला उसका विरोध करती रही.
चालक व खलासी द्वारा ऐसा करते देख स्थानीय झोंपड़पट्टी में रहनेवाले लोगों ने हो-हल्ला मचाया. शोर सुन कर आर ब्लॉक व जीपीओ गोलंबर की गश्ती टीमें तुरंत वहां पहुंच गयीं और चालक विजयेंद्र (डुमरी, धनरूआ) व खलासी संजय कुमार (पारस बीघा, जहानाबाद) को पकड़ लिया.
पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है. महिला को पुलिस ने एनजीओ को सौंप दिया है और दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
सुनसान रात का उठाया फायदा : चालक व खलासी हार्डिग पार्क के निकट अपनी गाड़ी लगा कर खड़े थे. वे दोनों नशे में धुत थे. इसी दौरान उक्त महिला उधर से गुजरी. उन दोनों ने पहले उससे बात की, जिससे यह जानकारी मिल गयी कि वह गूंगी है. इसके बाद दोनों ने महिला को जबरन खींचते हुए अपनी बस के अंदर ले गये. उस समय झोंपड़पट्टी के लोग सोये नहीं थे और मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने शोर मचा दिया.

Next Article

Exit mobile version