सैदपुर हॉस्टल के छात्रों का उत्पात, पत्थरबाजी

स्थानीय लोगों ने पथराव कर खदेड़ा तो भागे छात्र घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जाम की सड़क पटना : सैदपुर छात्रवास के छात्रों ने बुधवार को उत्पात मचाया और कदमकुआं थाने के सैदपुर प्रेम चंद रंगशाला के समीप चाय दुकानदार नागेंद्र प्रसाद, उषा टेली कॉम मोबाइल दुकानदार सुबोध कुमार व रोशन किराना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:53 AM
स्थानीय लोगों ने पथराव कर खदेड़ा तो भागे छात्र
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जाम की सड़क
पटना : सैदपुर छात्रवास के छात्रों ने बुधवार को उत्पात मचाया और कदमकुआं थाने के सैदपुर प्रेम चंद रंगशाला के समीप चाय दुकानदार नागेंद्र प्रसाद, उषा टेली कॉम मोबाइल दुकानदार सुबोध कुमार व रोशन किराना के दुकानदार राकेश कुमार को हॉकी स्टिक व लाठी-डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया.
एक राहगीर के साथ भी मारपीट किये जाने की चर्चा है. घटना के दौरान काफी संख्या में जुटे स्थानीय लोगों पर भी छात्रों ने पथराव किया. इस पर स्थानीय लोगों ने छात्रों पर पथराव करते हुए उन्हें खदेड़ दिया. वहीं घटना के विरोध में लोगों ने भिखना पहाड़ी मोड़ के पास सड़क जाम कर दी. इसके कारण उस इलाके में यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. इसी बीच अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए कदमकुआं, पीरबहोर व सुलतानगंज थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी.
पुलिस ने लोगों को समझाया और उन लोगों के माध्यम से उपद्रवी छात्रों के मोबाइल नंबर व फोटो प्राप्त किये. पुलिस के अनुसार कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि स्थिति नियंत्रित में है तथा आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना में फिलहाल सैदपुर छात्रवास में रहनेवाले छात्रों के नाम सामने आ रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है.
शक होने पर कोचिंग को घेरा
पथराव के दौरान स्थानीय लोगों को शक हुआ कि बगल में ही स्थित एक कोचिंग परिसर में कुछ छात्र घुस गये हैं. इस पर लोगों ने उस कोचिंग को घेर लिया और अंदर घुस कर छात्रों की पिटाई करने का प्रयास करने लगे. लेकिन कोचिंग के गार्ड ने लोगों को रोका, इस दौरान काफी धक्का-मुक्की हुई. इसके साथ ही लोगों ने घटना के विरोध में दुकान को भी बंद कराने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस भी पहुंच गयी और मामले को नियंत्रित किया.
चाय पीकर नहीं देते थे पैसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित छात्र हमेशा चाय दुकान पर पहुंचते हैं और पैसा उधार रख कर चले जाते हैं. इसको लेकर दुकानदार नागेंद्र प्रसाद से बहस हुई थी. बगल में मोबाइल रिचार्ज नहीं होने का दावा कर पैसा वापस करने के मामले को लेकर दुकानदार सुबोध कुमार से तकरार हुई थी.
दुकानदार ने बताया कि वह पैसा वापस नहीं कर सकता, क्योंकि उसने रिचार्ज किया ही नहीं था. इसके बाद वे लोग छात्रवास लौट गये, फिर वहां से बड़ी संख्या में छात्र हॉकी स्टिक व लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे तथा दोनों दुकानदारों को पीट दिया. साथ ही दुकान में तोड़-फोड़ भी की गयी. किराना दुकानदार राकेश कुमार बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी पीट दिया.

Next Article

Exit mobile version