विस में प्रवेश से रवींद्र को रोका
पटना : विधानसभा के पोर्टिको में बुधवार को जम कर हंगामा हुआ. जदयू से निष्कासित बागी रवींद्र राय के साथ धक्का-मुक्की की गयी और उन्हें विधानसभा में प्रवेश से रोक दिया गया. विधायक पवन जायसवाल, सुमित सिंह, राजीव रंजन व ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के साथ वह विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ संकल्प देने पहुंचे थे. विधानसभा […]
पटना : विधानसभा के पोर्टिको में बुधवार को जम कर हंगामा हुआ. जदयू से निष्कासित बागी रवींद्र राय के साथ धक्का-मुक्की की गयी और उन्हें विधानसभा में प्रवेश से रोक दिया गया. विधायक पवन जायसवाल, सुमित सिंह, राजीव रंजन व ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के साथ वह विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ संकल्प देने पहुंचे थे.
विधानसभा के मार्शल समेत अन्य सुरक्षा प्रहरियों ने उन्हें विधानसभा में जाने नहीं दिया. उनसे कहा गया कि वह सदन के सदस्य नहीं है और न ही पूर्व विधायक हैं. इसलिए उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. जब मार्शल और विधानसभा सचिव से पूछा गया कि किसके आदेश से रोका जा रहा है तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. धक्का मुक्की के बाद रवींद्र राय ने कहा कि उनके साथ जो धक्का-मुक्की हुई है.वह स्पीकर के आदेश पर है. यह लोकतंत्र का गला घोंटने वाला कदम है. ऐसा किसी सदस्य के साथ नहीं होता है.
स्पीकर के फैसले को हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया, तो डबल बेंच में गये हैं. वहां मामला चल रहा है. ऐसे में वह सदन के सदस्य हैं. रवींद्र राय ने कहा कि उन्हें विधानसभा में प्रवेश करने नहीं दिया गया. इस बारे में जब विधानसभा के सचिव से पूछागया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.