साजिश करने वालों को नोटिस देंगे और कार्रवाई भी करेंगेसंवाददाता,पटना विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने गुरुवार को कहा कि उनके खिलाफ चरित्र हनन की सुनियोजित साजिश रची जा रही है. विधानसभा स्थित अपने कक्ष में उन्होंने कहा कि एक खास वर्ग के लोग इस साजिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं वह बेबुनियाद है. मैं इस तरह की साजिश से बहुत दु:खी हूं. साजिश रचने और गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. संबंधित लोगों को नोटिस देंगे. स्पीकर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मेरा चरित्र हनन हो रहा है. मनगढं़त तरीके से मेरा नाम लिया जा रहा है. जबकि किसी प्रशासनिक कागजात में मेरे नाम का जिक्र नहीं है. उन्होंने अपील की कि मेरा चरित्र हनन नहीं किया जाये. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भी इस तरह की गलतबयानी हुई थी. नक्सलियों से साठगांठ के आरोप लगाये गये. मेरे खिलाफ प्रचार चलाया गया. मुझे मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है. स्पीकर ने कहा कि डीआइजी की रिपोर्ट में कोई उल्लेख नहीं है. उन्होंने कहा कि कौन लोग हैं जो इस तरह का खेल खेल रहे हैं. हमारी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. नियमानुसार मैं काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि उचित फोरम पर उचित जवाब दिया जायेगा. राज्यपाल के पत्र के संबंध में सवाल का जवाब देते हुए स्पीकर ने कहा कि पत्र आयेगा, तो उसे देखेंगे.
चरित्र हनन का हो रहा प्रयास : स्पीकर
साजिश करने वालों को नोटिस देंगे और कार्रवाई भी करेंगेसंवाददाता,पटना विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने गुरुवार को कहा कि उनके खिलाफ चरित्र हनन की सुनियोजित साजिश रची जा रही है. विधानसभा स्थित अपने कक्ष में उन्होंने कहा कि एक खास वर्ग के लोग इस साजिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement