सादे ड्रेस में तैनात होंगे राजकीय रेल पुलिस पदाधिकारी

– गोपनीय अभियानों में लगाये जायेंगे अफसर – समय-समय पर कामों की होगी समीक्षा – सभी बिंदुओं पर तैयार होगी रिपोर्ट राजेश कुमार, पटना ट्रेनों में अपराध रोकने के मकसद से राजकीय रेल पुलिस के पदाधिकारी अब सादे ड्रेस में तैनात होंगे. इन पदाधिकारियों को गोपनीय अभियानों में लगाया जायेगा. इनका काम यह देखना होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

– गोपनीय अभियानों में लगाये जायेंगे अफसर – समय-समय पर कामों की होगी समीक्षा – सभी बिंदुओं पर तैयार होगी रिपोर्ट राजेश कुमार, पटना ट्रेनों में अपराध रोकने के मकसद से राजकीय रेल पुलिस के पदाधिकारी अब सादे ड्रेस में तैनात होंगे. इन पदाधिकारियों को गोपनीय अभियानों में लगाया जायेगा. इनका काम यह देखना होगा कि किस क्षेत्र में अधिक लूट, चोरी आदि की घटनाएं हो रही हैं. इनमें कौन गिरोह ज्यादा सक्रिय हैं. क्या स्कॉर्ट की टीम कहीं मिले हुए तो नहीं हैं? जनता की शिकायत पर थानों में अपराध के मामले दर्ज किया जा रहे हैं या नहीं? कहां पर नशाखुरानी गिरोह अधिक सक्रिय हो रहे हैं. लापरवाही पर होगी कार्रवाई गोपनीय अभियान के दौरान रिपोर्ट में अगर कहीं लापरवाही नजर आयी, तो ऐसे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी होगी. अभियान के दौरान कहीं किसी को कुछ भी जानकारी नहीं दी जायेगी. इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार होगी. इतना ही नहीं, आम लोगों की शिकायत की जांच भी ये पदाधिकारी करेंगे. लूट, चोरी में शामिल गिरोह का सारा डाटा इन पुलिस पदाधिकारियों को दी जायेगी. साथ ही बोगी में हुई चोरी की घटनाओं की जांच की जायेगी. समय-समय पर ये पदाधिकारी सादे ड्रेस में घूमेंगे और समीक्षा करेंगे कि कहां पर चूक हो रही है और उसमें कैसे सुधार किया जा सकता है. कोट राजकीय रेल पुलिस पदाधिकारियों को गोपनीय अभियानों में लगाया जायेगा. ये सादे ड्रेस में घूम कर कई कामों को देखेंगे. लापरवाही पर कार्रवाई भी की जायेगी”- प्रकाश नाथ मिश्र, रेल पुलिस अधीक्षक, पटना

Next Article

Exit mobile version