मसौढ़ी की खबर…सं/ पेज 6
कहीं गहरी कटुता मे तो नहीं हुई सूर्यांशू की हत्यामसौढ़ी . थाना के रहमतगंज मोहल्ले के सूर्यांशू की हत्या आरोपित चंदन व उसके बीच कई माह से पनपी आपसी कटुता का परिणाम था. इधर, पुलिस ने चंदन की गिरफ्तारी के लिए दबिश डालने की नीयत से बुधवार की रात ही उसके पिता पप्पू मांझी को […]
कहीं गहरी कटुता मे तो नहीं हुई सूर्यांशू की हत्यामसौढ़ी . थाना के रहमतगंज मोहल्ले के सूर्यांशू की हत्या आरोपित चंदन व उसके बीच कई माह से पनपी आपसी कटुता का परिणाम था. इधर, पुलिस ने चंदन की गिरफ्तारी के लिए दबिश डालने की नीयत से बुधवार की रात ही उसके पिता पप्पू मांझी को पिपरा थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि बीते बुधवार की देर शाम सूर्यांशु कुमार उर्फ सूरज को उसके मोहल्ले के चंदन कुमार ने घर से बुला कर पास स्थित गांधी मैदान में ले जाकर छुरा मार कर घायल कर दिया था. बाद में उपचार के दौरान पीएमसीएच में उसकी मौत हो गयी थी.