बख्तियारपुर सं / पेज 6

परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आमरण अनशन / फोटोबख्तियारपुर. स्थानीय रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय व नुनूवती जगदेव सिंह महाविद्यालय के इंटर के छात्रांे का परीक्षा केंद्र व श्रीगणेश उच्च विद्यालय के मैट्रिक के छात्रों का परीक्षा का केंद्र पटना के बजाय बाढ़ बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्र नेता राहुल कुमार रामलखन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 10:03 PM

परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आमरण अनशन / फोटोबख्तियारपुर. स्थानीय रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय व नुनूवती जगदेव सिंह महाविद्यालय के इंटर के छात्रांे का परीक्षा केंद्र व श्रीगणेश उच्च विद्यालय के मैट्रिक के छात्रों का परीक्षा का केंद्र पटना के बजाय बाढ़ बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्र नेता राहुल कुमार रामलखन सिंह कॉलेज परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गये. अनिश्चितकालीन भूख हड़ाल पर बैठे राहुल कुमार ने बताया कि इंटर तथा मैट्रिक परीक्षा का केंद्र पटना बनाये जाने से छात्रों का मानसिक व आर्थिक रूप से शोषण किया जाता है. जब तक यह केंद्र पटना से बाढ़ स्थानांतरित नहीं किया जायेगा तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा. इस दौरान अनशन स्थल पर पहुंच कर जिला पार्षद रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने छात्रों की हौसला आफजाई की. मौके पर वीरेंद्र कुमार, राम उद्देश्य आदि मौजूद थे. ट्रेन से मोबाइल झपट कर उचक्का फरारबख्तियारपुर. ट्रेन में सवार यात्री का मोबाइल झपट कर उचक्का ट्रेन से कूद कर नौ -दो ग्यारह हो गया. जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ के धीरज कुमार घर जाने के लिए बख्तियारपुर-राजगीर ट्रेन पर सवार हुए. वह अपने मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन के खुलने के साथ मोबाइल झपट कर उचक्का ट्रेन से कूद कर दक्षिण की ओर भाग गया. उचक्के के पीछे धीरज ने भी ट्रेन से कूद कर उसका पीछा किया, लेकिन उचक्का फरार होने में सफल रहा. बाद में पीडि़त रेल थाने को घटना की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version