सेमरा में नाच पार्टी पर बम से हमला
गोपालपुर (गोपालगंज). गोपालपुर थाने के सेमरा बाजार में नाच पार्टी के आवास पर बमबारी की गयी. इस दौरान नाच पार्टी के मालिक समेत तीन लोग घायल हो गये, जबकि आवास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायल को इलाज के लिए कुचायकोट पीएचसी में लाया गया. एक की हालत गंभीर है. गोपालपुर के थानाध्यक्ष राजदेव […]
गोपालपुर (गोपालगंज). गोपालपुर थाने के सेमरा बाजार में नाच पार्टी के आवास पर बमबारी की गयी. इस दौरान नाच पार्टी के मालिक समेत तीन लोग घायल हो गये, जबकि आवास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायल को इलाज के लिए कुचायकोट पीएचसी में लाया गया. एक की हालत गंभीर है. गोपालपुर के थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर घायलों से पूछताछ की. घटना का कारण नट गिरोह से नाच पार्टी के मालिक की पुरानी रंजिश बताया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की रात सेमरा बाजार स्थित जितेंद्र ठाकुर के मकान में नाच पार्टी सो रहे थे, तभी रात के करीब 12 बजे आधा दर्जन नट गिरोह के सदस्य पहुंचे और नाच पार्टी के घर पर ताबड़तोड़ बमबारी करने लगे. घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले. घटना में नाच पार्टी के मालिक बनिया छापर निवासी उपेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि दो अन्य कर्मी मामूली रूप से जख्मी हैं.