बिजली चोरी पकड़ने गयी टीम पर हमला
वारदात में पुलिसकर्मी सहित चार लोग जख्मी20 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्जराजगीर. विद्युत चोरी की शिकायत पर छापेमारी करने गये विद्युत बोर्ड के पदाधिकारियों पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग जख्मी हो गये. घटना थाना क्षेत्र के तेतर बिगहा गांव में बुधवार की […]
वारदात में पुलिसकर्मी सहित चार लोग जख्मी20 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्जराजगीर. विद्युत चोरी की शिकायत पर छापेमारी करने गये विद्युत बोर्ड के पदाधिकारियों पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग जख्मी हो गये. घटना थाना क्षेत्र के तेतर बिगहा गांव में बुधवार की संध्या हुई. घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजगीर व नालंदा डिवीजन के विद्युत पदाधिकारी थाना पुलिस के साथ उक्त गांव में विद्युत चोरी की जांच को लेकर गये थे. गांव में चोरी की बिजली से चल रहे एक आटा चक्की मिल पर छापेमारी टीम ने दबिश दी. टीम वहां से मोटर, स्टार्टर व तार जब्त कर राजगीर लौटी रही थी. जैसे ही छापेमारी दल गांव के बाहर निकली कि असामाजिक तत्वों ने छापेमारी टीम पर हमला बोल दिया. दर्जनों की संख्या में मौके पर जुटी भीड़ ने छापेमारी टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस हमले में विद्युत विभाग के चार कर्मी व एक पुलिसकर्मी घायल हो गये. रोड़ेबाजी की वजह से दो सरकारी वाहनों का शीशा भी टूट गया है. राजगीर थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा ने बताया कि विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के बयान पर 20 नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज कराया है.