दनियावां की खबर…. सं
नौ दिवसीय सूर्य नारायण महायज्ञ का समापन / फोटोदनियावां . बाजार स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय सूर्य नारायण महायज्ञ का समापन हवन के साथ गुरुवार की देर शाम हो गयी. यज्ञ के नौवें दिन रोजाना की भांति अहले सुबह अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता शशिकांत तिवारी लारा भागवत पाठ, दोपहर में रामलीला […]
नौ दिवसीय सूर्य नारायण महायज्ञ का समापन / फोटोदनियावां . बाजार स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय सूर्य नारायण महायज्ञ का समापन हवन के साथ गुरुवार की देर शाम हो गयी. यज्ञ के नौवें दिन रोजाना की भांति अहले सुबह अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता शशिकांत तिवारी लारा भागवत पाठ, दोपहर में रामलीला वृंदावन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. इसके बाद हवन का कार्यक्रम हुआ, जिसमें साधक सुनील कुमार, सुनैना देवी आदि श्रद्धालुओं ने भाग लिया.