भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने फूंका बिगुल: परवीन अमानुल्लाह

– आप कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूससंवाददाता,पटनादिल्ली में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर पार्टी ने पटना में विजय जुलूस निकाला. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य परवीन अमानुल्लाह के नेतृत्व में जुलूस निकला. कार्यकर्ताओं ने कहा दिल्ली की जीत हमारी है. अब बिहार की बारी है नारे लगा रहे थे. परवीन अमानुल्लाह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

– आप कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूससंवाददाता,पटनादिल्ली में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर पार्टी ने पटना में विजय जुलूस निकाला. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य परवीन अमानुल्लाह के नेतृत्व में जुलूस निकला. कार्यकर्ताओं ने कहा दिल्ली की जीत हमारी है. अब बिहार की बारी है नारे लगा रहे थे. परवीन अमानुल्लाह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने बिगुल फूंक दिया है. इसका असर पूरे देश में दिख रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने-अपने मुहल्ले में लोगों को स्वच्छ व ईमानदार राजनीति के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करें. मौके पर पार्टी के श्रवण कुमार, रवि प्रियदर्शी, ई. रणविजय, विद्याभूषण, अमरजीत वर्मा, परवेज अख्तर, दिग्विजय, मो. खुर्शीद, राकेश रंजन, मो. तनवीर खां, मनोज कुमार, आयशा, राज कुमार यादव, अरुण विद्यार्थी, विकास पाठक, हिमांशु, कार्यक्रम प्रभारी बबलू प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version