मंत्रियों ने क्या किया?

शाहिद अली खान, मंत्री लघु जल संसाधन और विज्ञान व प्रावैधिकी विभागमंत्री शाहिद अली खान ने लघु जल संसाधन विभाग के कार्यालय कक्ष में कई फाइलें देखी. फिलहाल वे अपनी विभाग के काम-काज को समझ रहे हैं. 16 फरवरी को होने वाली विभाग की बैठक की फाइल देखी और एजेंडा पर चर्चा की. मंत्री विभागीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 12:03 AM

शाहिद अली खान, मंत्री लघु जल संसाधन और विज्ञान व प्रावैधिकी विभागमंत्री शाहिद अली खान ने लघु जल संसाधन विभाग के कार्यालय कक्ष में कई फाइलें देखी. फिलहाल वे अपनी विभाग के काम-काज को समझ रहे हैं. 16 फरवरी को होने वाली विभाग की बैठक की फाइल देखी और एजेंडा पर चर्चा की. मंत्री विभागीय पदाधिकारियों के सूबे में चल रही लघु जल संसाधन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. इसके बाद मंत्री विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग भी गये. वहां कई फाइलों को उन्होंने निपटारा किया. नये पॉलिटेक्निक कॉलेजों को खोलने संबंधी फाइल पर भी उन्होंने सहमति प्रदान की. वृशिण पटेल, शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने सबसे पहले संसदीय कार्य विभाग में गये. वहां काम काज वे अवगत हुए और अधिकारियों के साथ बैठक की. संसदीय कार्य विभाग से मंत्री शिक्षा विभाग आये. यहां अधिकारियों से बैठकों का दौर शुरू हुआ. वित्तरहित माध्यमिक स्कूलों के सरकारी करण और उसके शिक्षकों-शिक्षकेतर कर्मचारियों को नियोजित शिक्षकों के समान वेतन पर सहमति बनी. जिसकी मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने घोषणा की. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान देने पर उन्होंने प्रधान सचिव से चर्चा की और उपरि स्तर पर प्रस्ताव भी तैयार हो रहा है, जिसे शुक्रवार के कैबिनेट में रखा जा सकता है. करीब 35 फाइलों का निबटारा के साथ शिक्षा मंत्री ने पुस्तकालय अध्यक्ष, संगीत, कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति जल्द शुरू करने का निर्देश दिया और प्रारंभिक, माध्यमिक व प्लस टू में चल रही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की भी समीक्षा की.

Next Article

Exit mobile version