पीएचइडी में नियुक्ति की लगी झड़ी

पटना: पीएचइडी में नियुक्ति की झड़ी लग गयी है. विभाग में जूनियर इंजीनियर के अलावा जिला व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति होगी. नयी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने का आदेश निर्गत हुआ है. इसके अतिरिक्त कई योजनाओं को शुरू करने की स्वीकृति दी गयी है. पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विभाग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 6:13 AM
पटना: पीएचइडी में नियुक्ति की झड़ी लग गयी है. विभाग में जूनियर इंजीनियर के अलावा जिला व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति होगी. नयी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने का आदेश निर्गत हुआ है. इसके अतिरिक्त कई योजनाओं को शुरू करने की स्वीकृति दी गयी है. पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विभाग में 23 जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति होगी. नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने का आदेश निर्गत किया गया है.

विभाग द्वारा पहले जिला व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गयी थी. इसमें कुछ जगहों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगी थी. उसे फिर से शुरू किया जा रहा है. बारह जिला कोऑर्डिनेटर व 232 ब्लॉक को-ऑडिनेटर नियुक्त किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि पहले से लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्वीकृति दी गयी है. इसमें सिंगल व मल्टी विलेज पाइप जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन के लिए आदेश निर्गत हुआ है. मनेर, भोजपुर, भागलपुर, समस्तीपुर में इन योजना के तहत काम होना है.

इधर, पथ निर्माण मंत्री(अतिरिक्त प्रभार) डॉ भीम सिंह ने शाम तक विभाग में रह कर कई महत्वपूर्ण फाइल का निबटारा किया. उन्होंने भिखारी ठाकुर पुल के चौड़ीकरण के साथ भागलपुर में पुल निर्माण संबंधी प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया. केंद्र से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत राशि नहीं मिलने की स्थिति में 1700 करोड़ पीएल एकाउंट से निकालने का आदेश दिया है. इसके अलावा लगभग तीस फाइलों का निष्पादन किया जो लंबित था. वे अधिकारियों के साथ रोड की स्थिति सहित चल रहे कार्यो की जानकारी ली. शुक्रवार को रोड में कार्यरत अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version