मांझी ने कहा था, भगवान नहीं नीतीश का फोटो घर में : वशिष्ठ

पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पूछा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने उस बयान को याद करें जब वह कहते थे कि घर में भगवान की तसवीर नहीं रखते हैं, बल्कि नीतीश कुमार की तसवीर टांगते हैं. उन्होंने कहा कि राजनैतिक इतिहास में ऐसा नजीर नहीं है कि जिस व्यक्ति पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:41 AM
पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पूछा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने उस बयान को याद करें जब वह कहते थे कि घर में भगवान की तसवीर नहीं रखते हैं, बल्कि नीतीश कुमार की तसवीर टांगते हैं. उन्होंने कहा कि राजनैतिक इतिहास में ऐसा नजीर नहीं है कि जिस व्यक्ति पर विश्वास किया गया,उसने विश्वास को ही नहीं रहने दिया. इतने कम दिनों में विश्वासघात का ऐसा उदाहरण नहीं मिलेगा.

नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जीतन राम मांझी को पार्टी से निकाल दिया गया है. मंत्रियों को कह दिया गया है कि वह पद से इस्तीफा कर दें अन्यथा जो हाल श्री मांझी का हुआ वहीं हाल उनका होगा. जीतन राम मांझी ने पार्टी का एजेंडा नहीं स्वीकार कर अपना एजेंडा और बीजेपी का काम किया. जनता दल यू से उनका मानसिक व शारीरिक रिश्ता नहीं रह गया. पार्टी मर्यादा से चलती है.

किसी को पद पर बैठा दिया जाता है, तो तत्काल उसे नहीं हटाया जा सकता. संपर्क यात्र में कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ऐसा निर्णय लेते रहे, तो पार्टी ही नहीं रहेगी. कार्यकर्ता व एमएलए के मूड को देख पार्टी ने यह निर्णय लिया है. वह जदयू के सिंबल के रूप में विधानसभा में काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पार्टी नेता चुनने की सूचना पार्टी के अध्यक्ष के द्वारा ही दी जाती है. जीतन राम मांझी को दल का नेता चुनने के संबंध में उनका ही पत्र राज्यपाल के पास गया था.

Next Article

Exit mobile version