विधायक ने किया साइकिल व पोशाक राशि का वितरण
तरैया (सारण). प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवरिया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री साइकिल व पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया. पैसा बांट कर तरैया विधायक जनक सिंह ने शुभारंभ किया. विधायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे उक्त राशि से अवश्य ही साइकिल खरीदें व पोशाक बनवाएं. जानकारी के […]
तरैया (सारण). प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवरिया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री साइकिल व पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया. पैसा बांट कर तरैया विधायक जनक सिंह ने शुभारंभ किया. विधायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे उक्त राशि से अवश्य ही साइकिल खरीदें व पोशाक बनवाएं. जानकारी के अनुसार, वर्ग नवम व दशम के 114 छात्र-छात्राओं के बीच 2500 की दर से साइकिल राशि तथा 288 छात्राओं के बीच एक हजार की दर से पोशाक राशि का वितरण किया गया. शुक्रवार को कुल 10 लाख आठ हजार रुपये का वितरण हुआ. बताते चलें कि विधायक जनक सिंह सतजोड़ा व पानापुर के विद्यालयों में राशि बांटते हुए तरैया पहुंचे थे.