23 से भरे जायेंगे एमयू में स्नातक थर्ड इयर के फॉर्म

संवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय में स्नातक थर्ड इयर के फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो जायेगी. कॉलेज में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च है. विवि मुख्यालय व शाखा कार्यालय पटना में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है. विलंब शुल्क के साथ 7 मार्च से फॉर्म भरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:03 PM

संवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय में स्नातक थर्ड इयर के फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो जायेगी. कॉलेज में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च है. विवि मुख्यालय व शाखा कार्यालय पटना में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है. विलंब शुल्क के साथ 7 मार्च से फॉर्म भरे जायेंगे. हालांकि अभी तक परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है और छात्र अभी भी असमंजस में हैं कि परीक्षा कब होगी और रिजल्ट कब आयेगा. थर्ड इयर में करीब एक लाख बीस हजार छात्र परीक्षा में बैठेंगे. वहीं तीन वर्ष मिला कर चार लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. सभी को शेड्यूल का इंतजार है. विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च होगी. जबकि विवि मुख्यालय या शाखा कार्यालय में विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 मार्च होगी. कुलपति प्रो मो इश्तेयाक के आदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार सिंह के द्वारा जारी नोटिस में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीट से अधिक परीक्षा प्रपत्र नहीं भरा जाये अन्यथा इसकी पूर्ण जिम्मेवाली प्राचार्य की होगी. पटना प्रमंडल के सभी प्राचायों से अनुरोध किया गया है कि परीक्षा प्रपत्र का बैंक ड्राफ्ट कुलसचिव मगध विवि, बोधगया के नाम पर होना चाहिए. परीक्षा के आयोजन को लेकर परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि थर्ड इयर की परीक्षा हर हाल में मार्च अंतिम सप्ताह तक शुरू हो जायेगी और प्रथम सप्ताह में उसका प्रोग्राम भी जारी कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version