लाइफ रिपोर्टर@पटना पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को समाप्त हुई. मगध महिला कॉलेज ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता के समापन के मौके पर छात्राओं ने ड्रम बीट पर फ्लैग के साथ पूरे ग्राउंड में मार्चपास्ट किया. इस मौके पर कैरम, 200 मीटर व रिले रेस के अलावा एथलीट के अनेक गेम्स का फाइनल मुकाबला हुआ. वहीं गेम्स में फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड स्थान लाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस वार्षिक खेलकूद में ओवर ऑल चैंपियन रूपम कुमारी, बेस्ट प्लेयर हिमाद्री सिन्हा व विवेकानंद हाउस को चैंपियन टीम का खिताब मिला. इस मौके पर टीचर्स के लिए भी बैलेंस रेस हुआ. छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने कहा कि शारीरिक तंदरूस्ती संपूर्ण विकास के लिए बेहद जरूरी है. खासकर शिक्षिका बन रही छात्राओं के लिए. एक शिक्षक को शारीरिक और मानिसक रूप से मजबूत रहना बेहद जरूरी है. इस मौके पर डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो नजमुज जम्मा के अलावा कॉलेज की प्राचार्य प्रो जेसी मोदी, मगध महिला कॉलेज की पीटीआइ मिताली के साथ अनेक पटना ट्रेनिंग कॉलेज की अनेक टीचर मौजूद थी. खेल विजेता ओवर ऑल चैंपियन- रूपम कुमारी चैंपियन टीम- विवेकानंद हाउस 100 मीटर रेस- रूपम कुमारी 200 मीटर रेस- अनिशा 400 मीटर रेस- रिया रंजन लांग जंप- पूनम कुमारी जैवलीन थ्रो- रु चि कुमारी कैरम- मोना कुमारी चेस- दीपिका गुप्ता शॉर्ट पुट- रूपम कुमारी कबड्डी- टैगोर हाउस बेस्ट प्लेयर – हिमाद्री सिन्हा
BREAKING NEWS
रूपम ओवर ऑल चैंपियन तो हिमाद्री बनी बेस्ट प्लेयर
लाइफ रिपोर्टर@पटना पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को समाप्त हुई. मगध महिला कॉलेज ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता के समापन के मौके पर छात्राओं ने ड्रम बीट पर फ्लैग के साथ पूरे ग्राउंड में मार्चपास्ट किया. इस मौके पर कैरम, 200 मीटर व रिले रेस के अलावा एथलीट के अनेक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement