जिनके पास विधायक नहीं होते वह करता है हॉर्स ट्रेडिंग : संजय सिंह
किस मुंह से सुशील मोदी नीतीश कुमार पर लगा रहे हॉर्स ट्रेडिंग का आरोपसंवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी किस मुंह से नीतीश कुमार पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं. 17 साल तक साथ रहने के बाद भी वे उन्हें नहीं जान […]
किस मुंह से सुशील मोदी नीतीश कुमार पर लगा रहे हॉर्स ट्रेडिंग का आरोपसंवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी किस मुंह से नीतीश कुमार पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं. 17 साल तक साथ रहने के बाद भी वे उन्हें नहीं जान पाये. नीतीश कुमार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. संजय सिंह ने कहा हॉर्स ट्रेडिंग वह नहीं करता, जिसके पास विधायक होते हैं. जदयू के पास 130 विधायक एकजुट हैं, जिनके पास विधायक नहीं होते वहीं हॉर्स ट्रेडिंग करता है. वे लोग दूसरे विधायकों को लालच दे रहे हैं, जबकि जीतन राम मांझी एक ऐसे लाचार मुख्यमंत्री हैं, जिनके पास अपना बहुमत नहीं है और बहुमत के लिए भ्रष्टाचारियों से हाथ मिला रहे हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी किसी दल के विधायक को नहीं तोड़ा और न ही जोड़-तोड़ करके सरकार चलाने में विश्वास रखते हैं. यह काम भाजपा का है जो सत्ता हथियाने के लिए किसी भी स्तर पर गिर जाती है. भाजपा का विधायकों को तोड़ने का ताजा उदाहरण झारखंड में झाविमो के आठ में से छह विधायकों को अपने दल में मिला लिया. यह इसलिए किया गया कि भाजपा झारखंड में अल्पमत में थी. भाजपा का यह पुराना खेल है. जनता अगर नहीं भी पसंद करे तो जोड़-तोड़ करके सत्ता में शामिल हो जाती है. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे हैं कि मांझी सरकार को रिमोट से चलाते थे. यह सरासर गलत है, क्योंकि नीतीश कुमार को रिमोट से ही सरकार चलाना होता तो फिर वो इस्तीफा क्यों देते. जीतन राम मांझी और नरेंद्र मोदी के हाल के बयान से यह साबित हो गया कि मांझी जी का रिमोट भाजपा के पास था.