टीम ने जांच में पायी खामियां
पटना . जनक किशोर रोड,कदमकुआं में डूडा के द्वारा बन रहे भूमिगत नाले में इंजीनियरों की टीम ने तकनीकी खामियां पायी है. नगर आयुक्त ने कदमकुआं रेजिडेंट्स एसोसिएशन के सचिव की शिकायत पर जांच करायी थी. रिपोर्ट में पाया गया कि पुराना सीवरेज लाइन छह फुट गहरा है जबकि निर्माणाधीन भूमिगत नाला सड़क तल से […]
पटना . जनक किशोर रोड,कदमकुआं में डूडा के द्वारा बन रहे भूमिगत नाले में इंजीनियरों की टीम ने तकनीकी खामियां पायी है. नगर आयुक्त ने कदमकुआं रेजिडेंट्स एसोसिएशन के सचिव की शिकायत पर जांच करायी थी. रिपोर्ट में पाया गया कि पुराना सीवरेज लाइन छह फुट गहरा है जबकि निर्माणाधीन भूमिगत नाला सड़क तल से मात्र 9 इंच नीचे है. इस कारण पानी की निकासी नहीं सकेगी. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव से डूडा 1 को निर्देशित करने का अनुरोध किया है ताकि मुहल्लेवासियों की शिकायत दूर हो सके.