आज होगी निगम बोर्ड की बैठक, हंगामे की संभावना

संवाददाता, पटना तीन माह के बाद निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को श्री कृष्णापुरी सामुदायिक भवन, सहदेव महतो मार्ग में होगी. यह न केवल नये आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक के आने के बाद पहली बोर्ड बैठक है, बल्कि इसमें सात महीने के बाद विपक्षी वार्ड पार्षद भी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक का मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:03 PM

संवाददाता, पटना तीन माह के बाद निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को श्री कृष्णापुरी सामुदायिक भवन, सहदेव महतो मार्ग में होगी. यह न केवल नये आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक के आने के बाद पहली बोर्ड बैठक है, बल्कि इसमें सात महीने के बाद विपक्षी वार्ड पार्षद भी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक का मुख्य एजेंडा नाले की उड़ाही और शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था है. इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. बैठक हंगामेदार रहने के आसार हैं, पक्ष-विपक्षी पार्षदों के बीच पुरानी योजनाओं को लेकर हुए विवाद पर हंगामे की आशंका जतायी जा रही है. इसको लेकर सत्ता पक्ष के वार्ड पार्षद व विपक्षी गुट के पार्षद अपनी-अपनी तैयारी में भी नजर आयेंगे. विवाद के केंद्र में होंगे कई मुद्दे : बैठक में विवाद के कई मुद्दे हो सकते हैं. मसलन सात महीनों के बीच की आपसी रस्साकस्सी से लेकर निगम बोर्ड में लिये गये फैसले हैं. डिप्टी मेयर सहित 40 वार्ड पार्षदों की मांग पर तत्कालीन नगर आयुक्त ने डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में 21 अक्तूबर, 2014 को विशेष निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की थी. वहीं, मेयर की अध्यक्षता में 20 अक्तूबर को बैठक हुई थी. इसमें लिये गये फैसलों पर विवाद था, क्योंकि विधि परामर्शी द्वारा डिप्टी मेयर वाली बैठक को सही माना गया था.

Next Article

Exit mobile version