534 प्रखंड कार्यालयों में लगेंगे रूफ टॉप पावर प्लांट : आरएम झा,सं

फोटो — बीआइए की ओर से रिन्यूबल सोर्स पर कार्यक्रम संवाददाता,पटना बिहार में बिजली की किल्लत है. इसे दूर करने में सौर ऊर्जा की अहम भूमिका होगी. इस कड़ी में सरकार के विभिन्न कार्यालयों में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन किये जा रहे हैं. वर्तमान में 534 प्रखंड कार्यालयों में 10 किलोवाट का रूफटॉप पावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:03 PM

फोटो — बीआइए की ओर से रिन्यूबल सोर्स पर कार्यक्रम संवाददाता,पटना बिहार में बिजली की किल्लत है. इसे दूर करने में सौर ऊर्जा की अहम भूमिका होगी. इस कड़ी में सरकार के विभिन्न कार्यालयों में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन किये जा रहे हैं. वर्तमान में 534 प्रखंड कार्यालयों में 10 किलोवाट का रूफटॉप पावर प्लांट लगाने की योजना है. उक्त जानकारी ब्रेडा के डिप्टी डायरेक्टर आरएम झा ने शुक्रवार को बीआइए सभागार में दी. वह बीआइए की ओर से रिन्यूबल सोर्सेस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में सोलर रूफटॉप की प्राथमिकता अधिक बढ़ जाती है. रूफटॉप पर सोलर से बिजली पैदा करने के लिए सोलर पैनल समेत अन्य उपकरण का प्रोजेक्ट कॉस्ट 1.5 से दो लाख रुपये पड़ता है. इसके लिए 10-12 वर्ग मीटर स्थान चाहिए.बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि बिहार अन्य राज्यों की तुलना में आगे बढ़ नहीं पाया है. वर्तमान में भारत में 2.5 लाख मेगावाट का उत्पादन सोलर से पैदा हो रहा है. केंद्र सरकार ने 2022 तक इसे और एक लाख मेगावाट करने का लक्ष्य बनाया है. बीआइए के उपाध्यक्ष संजय गोयनका ने कहा कि रूफ टॉप को पोपुलराइज करें, तो काफी लाभ होगा. मौके पर बीआइए के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी, रामलाल खेतान, ब्रेडा के असिस्टेंट डायरेक्टर इरशाद अख्तर, राजनंदन राय, संजय भरतिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version