23 को सीएम के समक्ष स्कीम वर्कर्स करेंगे प्रदर्शन
पटना. स्कीम को स्थायी करने, कर्मचारियों को नियमित करने व उन्हें 15 हजार मासिक वेतन सुनिश्चित करने आदि मांगों को लेकर स्कीम वर्कर 23 फरवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. बिहार राज्य स्कीम वर्कर्स महासंघ के महासचिव अरुण कुमार सिन्हा ने राजधानी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि […]
पटना. स्कीम को स्थायी करने, कर्मचारियों को नियमित करने व उन्हें 15 हजार मासिक वेतन सुनिश्चित करने आदि मांगों को लेकर स्कीम वर्कर 23 फरवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. बिहार राज्य स्कीम वर्कर्स महासंघ के महासचिव अरुण कुमार सिन्हा ने राजधानी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे अपना आंदोलन और भी तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी स्कीम केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही है, उसे स्थायी किया जाना चाहिए. मौके पर अध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य संरक्षक गणेश शंकर सिंह व सहायक महामंत्री विश्वनाथ सिंह, सत्येंद्र प्रसाद मौजूद थे.