तय समय पर होंगे महोत्सव: विनय बिहारी
संवाददाता, पटना मार्च में सभी महोत्सव तय समय पर आयोजित करने का निर्देश पर्यटन मंत्री विनय बिहारी ने दिया. महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया. बैठक में महोत्सव पर होने वाले खर्च और कलाकारोें के चयन आदि पर भी विचार हुआ. मार्च में पर्यटन विभाग द्वारा मधेपुरा में सिंहेश्वर महोत्सव, […]
संवाददाता, पटना मार्च में सभी महोत्सव तय समय पर आयोजित करने का निर्देश पर्यटन मंत्री विनय बिहारी ने दिया. महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया. बैठक में महोत्सव पर होने वाले खर्च और कलाकारोें के चयन आदि पर भी विचार हुआ. मार्च में पर्यटन विभाग द्वारा मधेपुरा में सिंहेश्वर महोत्सव, गया के बेला में बाबा कोटेश्वर महादेव महोत्सव, सहरसा में कोसी महोत्सव, वैशाली में वैशाली महोत्सव, गोपालगंज में थावे महोत्सव और कैमूर में मुंडेश्वरी महोत्सव का आयोजन होना है.