स्नातक स्तरीय परीक्षा में छात्र ले जा सकेंगे तीन किताबें

संवाददाता, पटना 3616 पदों के लिए द्वितीय स्नातक स्तरीय परीक्षा हो रही है. करीब 7.75 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. द्वितीय स्नातक स्तरीय परीक्षा में छात्र-छात्राएं तीन किताबें ले जा सकेंगे. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इसकी सुविधा परीक्षार्थियों को दी है. 16 और 23 फरवरी को होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान, गणित और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 11:03 PM

संवाददाता, पटना 3616 पदों के लिए द्वितीय स्नातक स्तरीय परीक्षा हो रही है. करीब 7.75 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. द्वितीय स्नातक स्तरीय परीक्षा में छात्र-छात्राएं तीन किताबें ले जा सकेंगे. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इसकी सुविधा परीक्षार्थियों को दी है. 16 और 23 फरवरी को होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान, गणित और सामान्य विज्ञान विषय की किताब परीक्षा केंद्र में ले जा सकेंगे. एनसीइआरटी, बीएसइबी,आइसीएसइ और अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगे. किसी विषय से संबंधित गाइड, किसी किताब की फोटो कॉपी और हाथ से लिखा नोट्स परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले परीक्षार्थी अपना नाम और रॉल नंबर उस किताब में जरूर लिख देंगे. साथ ही मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लांग बुक, स्लाइड रूल समेत अन्य चीज भी ले जाने की पाबंदी है. साथ ही अगर किसी एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का फोटो नहीं है या धुंधला फोटो है और बाकी चीज सही हो तो वह परीक्षार्थी गजटेड ऑफिसर से हस्ताक्षर करा कर वहां चिपका सकता है. साथ ही ऐसे हस्ताक्षर किये हुए दो फोटो वीक्षक को देने होंगे.

Next Article

Exit mobile version