कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली
संवाददाता, पटना पेसू में प्रोजेक्ट वर्क चलने के कारण शनिवार को भी कईर् इलाकों में घंटों बिजली गुल रहेगी. प्रोजेक्ट को जून में पूरा किया जाना है. इसको लेकर राजधानी में कार्य चल रहा है. शनिवार को मेंटेनेंस कार्य की वजह से कई फीडरों से बिजली सप्लाई बंद की जायेगी. इससे दर्जनों इलाकों में घंटां […]
संवाददाता, पटना पेसू में प्रोजेक्ट वर्क चलने के कारण शनिवार को भी कईर् इलाकों में घंटों बिजली गुल रहेगी. प्रोजेक्ट को जून में पूरा किया जाना है. इसको लेकर राजधानी में कार्य चल रहा है. शनिवार को मेंटेनेंस कार्य की वजह से कई फीडरों से बिजली सप्लाई बंद की जायेगी. इससे दर्जनों इलाकों में घंटां बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.11 केवी साहित्य सम्मेलन फीडर: 10.30 से 11 बजे तकप्रभावित इलाका : जनक किशोर रोड, साहित्य सम्मेलन, इमारत फिरदौस, एग्जिबिशन रोड, द्वारिका नाथ लेन, कदमकुआं फीडर: 11 से 12 बजे तक प्रभावित इलाका : नवल किशोर रोड, सब्जी मंडी, लोहानीपुर, लालजी टोला, कदमकुआं आइटीआइ फीडर : 10 से 4 बजे तक प्रभावित इलाका : कुर्जी मोड़, कुर्जी बालू पर, बैंक कॉलोनी, गांधी मार्केट, आइटीआइ, जंगली पीर, हामिदपुर