कपाट खुलने से पहले लग गयी थी कतार

पटना सिटी: जय शिव शंकर, जय गंगाधर, करुणा-कर करतार हरे,.. पार्वती पति हर-हर शंभो, पाहि-पाहि दातार हरे, .. जय रामेश्वर, जय नागेश्वर वैद्यनाथ, केदार हरे की धार्मिक नारों के बीच ब्रrा मुहूर्त में मंदिरों के कपाट खुलते ही भक्तों का सैलाब जलाभिषेक व दर्शन पूजन को शिवालय में उमड़ पड़ा. शिव उपासना के पवित्र महीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 7:08 AM

पटना सिटी: जय शिव शंकर, जय गंगाधर, करुणा-कर करतार हरे,.. पार्वती पति हर-हर शंभो, पाहि-पाहि दातार हरे, .. जय रामेश्वर, जय नागेश्वर वैद्यनाथ, केदार हरे की धार्मिक नारों के बीच ब्रrा मुहूर्त में मंदिरों के कपाट खुलते ही भक्तों का सैलाब जलाभिषेक व दर्शन पूजन को शिवालय में उमड़ पड़ा. शिव उपासना के पवित्र महीना सावन का दूसरा सोमवार होने के कारण भक्तों की भीड़ शिवालय में जलाभिषेक के लिए दोपहर तक उमड़ी थी. मौके पर कुछ शिवालयों में रूद्राभिषेक का अनुष्ठान भी हुआ.

गंगा में लगायी डुबकी
भक्तों की भीड़ गंगा स्नान के लिए भी विभिन्न गंगा घाटों पर जुटी थी. इस दौरान सबसे अधिक भीड़ गायघाट, भद्र घाट, महावीर घाट, नौजर घाट, खाजेकलां घाट, गुरु गोविंद सिंह घाट, किला घाट पर रही. श्रद्धालुओं ने गंगाघाटों पर स्नान के बाद तट पर स्थित शिवालयों में जलाभिषेक किया.

मेला घूमने उमड़ा सैलाब
सावन के सोमवारी पर गायघाट स्थित गौरीशंकर मंदिर, माल्य महादेव चैलीटाड़ व झाउगंज के पास मेला लगा था. इन स्थानों पर देर शाम तक लोगों की भीड़ मेला घूमने व विशेष श्रृंगार देखने के लिए जुटी थी. माल्य महादेव मंदिर चैलीटाड़ में पुजारी बाबा बैकुंठ मिश्र, विनय केसरी व नंदकिशोर मुन्ना समेत कई लोग सक्रिय थे. पुलिस प्रशासन की टीम भी मंदिर की विधि व्यवस्था में जुटी थी. श्रद्धालुओं की मदद व सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version