इंजीनियर के घर लाखों की चोरी
पटना: शास्त्री नगर थाने के राजाबाजार स्थित मछली गली में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह के घर से चोरों ने दिनदहाड़े नकद व गहने सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि घर में रहनेवाले पांच किरायेदारों को इसकी भनक तक […]
पटना: शास्त्री नगर थाने के राजाबाजार स्थित मछली गली में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह के घर से चोरों ने दिनदहाड़े नकद व गहने सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि घर में रहनेवाले पांच किरायेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना के बाद फोरेंसिक विभाग की टीम पहुंची और अंगुलियों के निशाने लिये. अभियंता के बयान पर शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
लैपटॉप को नहीं लगाया हाथ
अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि वे तीस साल से इंद्रावती भवन में रह रहे हैं. उनके घर में पहली बार इस तरह की घटना हुई है. शाम करीब 3.10 बजे पत्नी माधवी सिंह राजाबाजार स्थित बस स्टॉप से बेटे को लाने गयी थी. घर पहुंची, तो देखा कि मेन गेट की घुंडी टूटी हुई है. फ्लैट में गयी, तो वहां का नजारा देख कर दंग रह गयी.
फ्लैट के कमरे में मौजूद दो अलमारी को अपराधियों ने तोड़ डाला था. उसमें रखे करीब 15 लाख रुपये के गहने व 20 हजार नकद लेकर चोर चंपत हो गये थे. हालांकि, घर में लैपटॉप सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी थे, लेकिन चोरों ने उस पर हाथ तक नहीं लगाया. अभियंता को शक है कि चोरी की घटना को किसी जान-पहचान वाले या आसपास के लोगों ने ही अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष आइसी विद्या शर्मा ने बताया कि राजीव के बयान पर मामला दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.