राजेंद्र पुल के समानांतर बनाया जायेगा पीपा पुल
पटना: मोकामा के राजेंद्र पुल पर जाम की समस्या से निबटने के लिए उसके समानांतर एक पीपा पुल बनाया जायेगा. इस पीपा पुल से बालू लदी गाड़ियां गुजरेंगी, जिससे पुल पर वाहनों का बोझ कुछ कम होगा. इसके साथ ही पुल की मरम्मत के दौरान पटना व बेगूसराय जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी आपस में […]
पटना: मोकामा के राजेंद्र पुल पर जाम की समस्या से निबटने के लिए उसके समानांतर एक पीपा पुल बनाया जायेगा. इस पीपा पुल से बालू लदी गाड़ियां गुजरेंगी, जिससे पुल पर वाहनों का बोझ कुछ कम होगा. इसके साथ ही पुल की मरम्मत के दौरान पटना व बेगूसराय जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए लगातार नजर रखेंगे.
पुल के जीर्णोद्धार के दौरान जाम की समस्या को लेकर पटना के कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने गुरुवार की देर शाम अपने कार्यालय में मुंगेर के कमिश्नर सुनील कुमार सिंह तथा पटना व बेगूसराय जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें राजेंद्र पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक तथा बालू लदे वाहनों की निर्धारित समय सीमा के अंदर आवागमन की अनुमति पर भी चर्चा की गयी.
इसके अतिरिक्त सड़क को फ्री रखने के लिए बालू ढोने वाले खाली तथा भरे हुए वाहनों की पार्किग के लिए निर्धारित स्थान चिह्न्ति करने के निर्देश दिये गये. वहीं मोकामा, हाथीदह, लखीसराय और बेगूसराय की स्थानीय पुलिस को सड़कों पर अनधिकृत ट्रक/ट्रैक्टर की पार्किग हटाने के लिए कहा गया. बैठक में कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने अधिकारियों को यातायात की समस्या के समाधान हेतु समन्वय रखने की सलाह दी.