अक्तूबर तक बनेगा दीघा पुल का संपर्क पथ : भीम
पटना: पथ निर्माण मंत्री भीम सिंह ने कहा कि सड़क और पुल-पुलिया निर्माण कराने वाले अति पिछड़ा, दलित और महादलित वर्ग के ठेकेदारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. अधिवेशन भवन में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी प्रमंडल के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि दीघा में रेल सह […]
उन्होंने बताया कि दीघा में रेल सह सड़क पुल का संपर्क पथ अक्तूबर तक बन जायेगा. रेलवे ने संपर्क सड़क बनाने में हाथ खड़ा कर दिये थे. पथ निर्माण विभाग ने संपर्क सड़क का खुद निर्माण कराने का निर्णय लिया है. पहलेजा साइड में संपर्क पथ का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करायेगा,जबकि दीघा साइड में संपर्क पथ का निर्माण सड़क विकास निगम करायेगा.
समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग की सचिव हरजोत कौर और पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष समेत कई अभियंता मौजूद थे. पथ निर्माण की समीक्षा बैठक पहली बार मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में हुई. हालांकि बैठक में मीडियाकर्मी अधिक समय तक उपस्थिति नहीं रह सके. बैठक में दरभंगा अंचल के अधीक्षण अभियंता को जब मंत्री ने झाड़ लगानी शुरू की,तब बैठक की कार्यवाही के लिए मीडिया को बाहर आ कर जानकारी दी गयी.