विरासत को बचाने की छात्राओं की पहल

पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को मिला सम्मानसर्वे करके लौटी हैं छात्राएंलाइफ रिपोर्टर @ पटनाविरासत हमारी संपदा है. इस अभियान के तहत पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राएं दस दिनों से अभियान चला रही हैं. इसमें करीब डेढ़ सौ छात्राएं हिस्सा ले रही हैं. इन्हें छह समूहों में बांटा गया था. उन्होंने फील्ड विजिट के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 5:02 PM

पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को मिला सम्मानसर्वे करके लौटी हैं छात्राएंलाइफ रिपोर्टर @ पटनाविरासत हमारी संपदा है. इस अभियान के तहत पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राएं दस दिनों से अभियान चला रही हैं. इसमें करीब डेढ़ सौ छात्राएं हिस्सा ले रही हैं. इन्हें छह समूहों में बांटा गया था. उन्होंने फील्ड विजिट के तहत नालंदा और पुष्करणी पॉन्ड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मृदा, एसिड, पक्षी, पेड़ आदि का सर्वे किया. उन्होंने वाटर में लैक ऑफ सिल्वर का भी अध्ययन किया.सभी छह ग्रुप्स की लड़कियों ने इसके आधार पर प्रेजेंटेशन तैयार किया. इसे उन्होंने शनिवार को कॉलेज में पेश किया. जिन स्थानों पर जिन चीजों की कमी पायी गयी, उन चीजों पर छात्राएं आगे भी रिसर्च करेंगी. सभी छह ग्रुप्स में शामिल छात्राओं को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया गया. ग्रुप थ्री को पहला, गु्रप सिक्स को दूसरा और ग्रुप फोर्थ को तीसरा पुरस्कार मिला.मुख्य अतिथि के तौर पर पटना यूनिवर्सिटी के जूलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रो आरके सिन्हा मौजूद थे. बिहार हेरिटेज डेवलपमेंट सोसाइटी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विजय चौधरी ने अतिथि के तौर पर लेक्चर दिया. प्राचार्या डॉ सिस्टर जेस्सी एसी ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया. प्रोग्राम हेड डॉ अपराजिता कृष्णा, जूलॉजी डिपार्टमेंट की प्रो सिस्टर स्तुति एसी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया. धन्यवाद ज्ञापन फिजिक्स की एचओडी डॉ सुरभि प्रसाद ने किया.

Next Article

Exit mobile version