Loading election data...

नीतीश ने भाजपा पर बोला हमला कहा, भाजपा दिल्ली में हारी अब बिहार की बारी

पटनाः बिहार की राजनीति में खींचतान जारी है. 20 फरवरी को बहुमत का फैसला होना है. इस बीच आरोप प्रत्यारोप का एक नया दौर शुरू हो गया है. नीतीश ने बिहार के राजनीतिक संकट के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया साथ ही यह चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की जो हालत हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 7:39 PM
पटनाः बिहार की राजनीति में खींचतान जारी है. 20 फरवरी को बहुमत का फैसला होना है. इस बीच आरोप प्रत्यारोप का एक नया दौर शुरू हो गया है. नीतीश ने बिहार के राजनीतिक संकट के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया साथ ही यह चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की जो हालत हुई है वही हालत बिहार में भी होने वाली है. नीतीश ने फेसबुक पर लिखा – बिहार में लोकतंत्र के साथ जो खिलवाड़ भाजपा कर रही है.इसके लिए बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी.
भाजपा दिल्ली में हारी है, अब बिहार की बारी है. दूसरी तरफ भाजपा भी नीतीश पर संवैधानिक मर्यादा को रौंदने का आरोप लगा रही है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी लगाते हुए कहा, नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपने पक्ष में बहुमत होने का दावा पेश किया और 24 घंटे में ही सदन की बैठक बुलाने के लिए धमकी देने लगे.
पूर्वाग्रह के कारण उन्होंने राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के विरुद्ध अमर्यादित बयानबाजी शुरू कर दी. राज्यपाल पर अमर्यादित टिप्पणी के लिए नीतीश कुमार माफी मांगनी चाहिए. जद यू जहां आप की दिल्ली में जीत के बाद उत्साहित है कि मोदी की लहर को दिल्ली में रोक लिया गया है इसका फायदा उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में मिलेगा. वहीं भाजपा भी बिहार में दो- दो हाथ करने का मुड में हैं.

Next Article

Exit mobile version