गैस एजेंसियों को बतानी होगी पारिवारिक सदस्यों की संख्या
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार कितनी गैस की हो रही खपत संवाददाता, पटना आपके परिवार में कितने सदस्य हैं. इसकी जानकारी गैस उपभोक्ताओं को देनी होगी. खास कर नया कनेक्शन लेते समय ऐसे ग्राहकों से उनके परिवार के कुल सदस्यों की जानकारी गैस एजेंसियां ले रही हैं.खपत की जानकारी लेना मकसद गैस कंपनी के अधिकारियों की […]
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार कितनी गैस की हो रही खपत संवाददाता, पटना आपके परिवार में कितने सदस्य हैं. इसकी जानकारी गैस उपभोक्ताओं को देनी होगी. खास कर नया कनेक्शन लेते समय ऐसे ग्राहकों से उनके परिवार के कुल सदस्यों की जानकारी गैस एजेंसियां ले रही हैं.खपत की जानकारी लेना मकसद गैस कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो संबंधित जानकारी लेने का मकसद है, गैस उपभोक्ताओं की खपत के बारे में जानना. परिवार में जितने सदस्य हैं, उस हिसाब से कितनी गैस की खपत हो रही है. बाद में होगी समीक्षा जिन गैस उपभोक्ताओं के घर में गैस की अधिक खपत हो रही है, वैसे उपभोक्ताओं की बाद में समीक्षा की जायेगी. गैस की अधिक खपत करनेवाले उपभोक्ताओं की सूची भी तैयार की जा रही है. गैस का दुरुपयोग न हो समीक्षा के दौरान यह देखा जा रहा है कि घरेलू गैस का दुरुपयोग न हो. परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार गैस की खपत हो रही है या इससे अधिक की खपत है. कोट परिवार के सदस्यों की संख्या जानने का मकसद है कि संबंधित घर में आखिरकार कितनी गैस की खपत हो रही है. ग्राहकों से ऐसी जानकारी खास कर नये कनेक्शन के समय ली जा रही है.- गिरींद्र मोहन, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक, एचपी गैस