कर्तव्य व धर्म का पालन हर हाल में करूंगा : सीग्रीवाल
फोटोतरैया (सारण). मैं अपना सम्मान करवाने आपके बीच नहीं आया हूं बल्कि आपका सम्मान करने आपके बीच आया हूं. उक्त बातें शनिवार को तरैया के भटगाई गांव स्थित शुकदेव प्रसाद विश्वकर्मा उच्च विद्यालय परिसर में बिहार प्रगतिशील युवा मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल […]
फोटोतरैया (सारण). मैं अपना सम्मान करवाने आपके बीच नहीं आया हूं बल्कि आपका सम्मान करने आपके बीच आया हूं. उक्त बातें शनिवार को तरैया के भटगाई गांव स्थित शुकदेव प्रसाद विश्वकर्मा उच्च विद्यालय परिसर में बिहार प्रगतिशील युवा मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहीं. उन्होंने आगे कहा कि यहां की जनता जिस विश्वास व भरोसे के साथ महाराजगंज के सेवक को चुना है. उस विश्वास के साथ कभी विश्वासघात नहीं करूंगा. अपने कर्तव्य व धर्म का पालन हर हाल में करूंगा. बिहार प्रगतिशील युवा मंडल के सदस्यों ने सांसद से उनके क्षेत्र में बिजली की समस्या व पुस्तकालय की समस्या को रखा. सांसद ने कहा कि मार्च के पहले पुस्तकालय भवन बनाने के लिए पांच लाख रुपये अपने कोष से देंगे. उन्होंने बिजली की समस्या शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया. इसके पूर्व सांसद सीग्रीवाल को चादर ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. सम्मान सभा का मुख्य रूप से छपरा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कन्हैया सिंह, किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष शेखर सिंह, महिला मोरचा के प्रदेश प्रवक्ता संध्या सिंह, हर्ष नारायण सिंह रमण, प्रियरंजन सिंह, संजय सिंह , हरि नारायण सिंह अधिवक्ता आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता बलिराम राम ने की, जबकि मंच संचालन संजीव कुमार चौबे ने किया.