अभी भी महिला घाट पर पसरा है कचड़े का अंबार ….. असं

महाशिवरात्रि में बाकी है मात्र चार दिनफोटो- 13 महिला घाट पर लगा जलकुम्ही सिसवन (सीवान): प्रखंड क्षेत्र के मेहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ मंदिर स्थित सरोवर का महिला घाट की सफाई अभी तक नहीं हुई है. जिससे महा शिवरात्रि के मौके पर महिला श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. महाशिवरात्रि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:03 PM

महाशिवरात्रि में बाकी है मात्र चार दिनफोटो- 13 महिला घाट पर लगा जलकुम्ही सिसवन (सीवान): प्रखंड क्षेत्र के मेहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ मंदिर स्थित सरोवर का महिला घाट की सफाई अभी तक नहीं हुई है. जिससे महा शिवरात्रि के मौके पर महिला श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में उमड़ती है. जिसमें महिलाओं संख्या पुरूषों के अपेक्षा कहीं ज्यादा होती है. महाशिवरात्रि में मात्र चार दिन बचा हुआ है लेकिन महिला घाट का सफाई नहीं हुआ है. जहां गंदगी का अलम देखने का दृश्य आपको मिल जायेगा. जलकुम्हीं से पुरा सरोवर भरा हुआ है. पूजा के दौरान स्नान करने के बाद जिस रूम में महिलाएं अपना घाट के समीप कपड़े बदलती है. वहां भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. भले हीं प्रशासन ने घाट का सफाई कराने का निर्देश धार्मिक न्यास परिषद के सदस्यों को दी है. लेकिन सफाई अभी तक शुरू नहीं होने से लग रहा है कि महिलाओं को पूजा अर्चना करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ समता है. इस संबंध में सीओ बच्चा प्रसाद चौधरी ने कहा कि समिति के सदस्यों को घाट सफाई करने का निर्देश दिया गया है. जल्द हीं सफाई करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version