विधानसभा सत्र की शुरू हुई तैयारी, सचिवालय में तेजी से दौड़ रहीं फाइलें
सत्ता का केंद्र -1 ::विधानसभा सचिवालयपटना. राजनीतिक उथल पुथल के बीच राजधानी में सत्ता बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी में जुटा तेज गति से शुरू हो गयी है. सत्र के पहले विधानसभा के सभी कक्षों का रंगरोगन कराया जा रहा है. सोफा और कुरसियों की नये सिरे से सफाई की जा रही है. […]
सत्ता का केंद्र -1 ::विधानसभा सचिवालयपटना. राजनीतिक उथल पुथल के बीच राजधानी में सत्ता बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी में जुटा तेज गति से शुरू हो गयी है. सत्र के पहले विधानसभा के सभी कक्षों का रंगरोगन कराया जा रहा है. सोफा और कुरसियों की नये सिरे से सफाई की जा रही है. सत्र के दौरान विधायी कार्यों को संपन्न कराने के लिए विधानसभा का सचिवालय में तेजी से फाइलें निष्पादित की जा रही हैं. अभी तक विधायकों के सीटिंग का अरेजमेंट नहीं हुआ है. बिहार में चल रहे राजनैतिक संकट के बीच बिहार विधानसभा 20 फरवरी से आहूत सत्र को लेकर अपने स्तर से तैयारियां कर रहा है. सचिवालय कक्ष में फाइलों का तेजी से निष्पादन किया जा रहा है. इधर शनिवार को बगहा के जदयू विधायक राजेश सिंह दोपहर बाद विधानसभा सचिव कक्ष में पहुंचे और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना दी. इसके बाद मनेर विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र विधानसभा सचिव को राजद विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी का वह पत्र लेकर पहुंचे, जिसमें उनको राजद का मुख्य सचेतक बनाया गया है. उन्होंने इसकी सूचना विधानसभा सचिवालय को दी. उधर विधानसभा स्थित पत्रकार कक्ष सहित समितियों के सभापतियों के कमरों का रंग रोगन और सफाई की जा रही है. अभी से ही विधानसभा में दर्जन भर से अधिक सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.