वेलेंटाइन डे पर जम कर हुए डांस, मस्ती और धमालसंवाददाता, पटनागुलाबी रोशनी में डूबे लोग ऐसे झूम रहे थे, जैसे इस दिन किसी तरह की फिक्र ही न हो. हर कोई बस मस्ती में डूबा नजर आया. ऐसी धमाकेदार पार्टी देखने को मिली होटल कौटिल्य में, जहां एक्स आर्मी मैन प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वेलेंटाइन पार्टी आयोजित की गयी, जिसमें कपल को एंटरटेन करने के लिए कोलकाता से लेकर मुंबई तक की डांसर को बुलाया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुंबई की मशहूर आर्टिस्ट कांटा लगा गर्ल शेफाली जड़ीवाला रहीं, जिन्होंने अपने जलवे और डांस दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया. यहां कई कपल उनके साथ स्टेज पर पेपर डांस के अलावा कई रोमांटिक गानों पर डांस किया. कार्यक्रम के दौरान सभी लोग वेेलेंटाइन डे को यादगार बनाया. तीन माह पहले हुई है शादीकांटा लगा एलबम में हिट होने वाली शेफाली कहती हैं कि काटा लगा अब तक की सबसे हिट गाना है, जो 25 लाख से ज्यादा कॉपी बिकी. अब तक ऐसा कोई एलबम नहीं आया है. उन्होंने बताया कि पटना पहले भी आ चुकी हूं, लेकिन जब भी आती हूं. ऐसा लगता है, जैसे पहली बार आयी हूं. यहां लोग बहुत प्यार करने वाले हैं. वेलेंटाइन हर दिन मनाये. प्यार का कोई एक दिन नहीं होता. अपनी निजी जिंदगी में बोर में वह कहती हैं कि मैंने तीन महीने पहले शादी कर ली है. मैं और मेरे हसबेंड पराग त्यागी दोनों काम करते हैं. मेरा फिल्मों में कोई इंटरेस्ट नहीं है. मुझे स्टेज शो करना बेहद पसंद है.
शेफाली के डांस पर पटना को ‘कांटा लगा’
वेलेंटाइन डे पर जम कर हुए डांस, मस्ती और धमालसंवाददाता, पटनागुलाबी रोशनी में डूबे लोग ऐसे झूम रहे थे, जैसे इस दिन किसी तरह की फिक्र ही न हो. हर कोई बस मस्ती में डूबा नजर आया. ऐसी धमाकेदार पार्टी देखने को मिली होटल कौटिल्य में, जहां एक्स आर्मी मैन प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वेलेंटाइन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement