कैंपस में सुविधा बहाल को लेकर 18 को भूख हड़ताल
पटना. दरभंगा हाउस परिसर की बदहाली के खिलाफ एवं कैंपस में मूलभूत सुविधाओं की बहाली को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) 18 फरवरी से दो दिवसीय भूख हड़ताल करेगा. भूख हड़ताल राजा ब्लॉक में की जायेगी. एआइएसएफ ने पीयू को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दे दी है. पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पहल नहीं […]
पटना. दरभंगा हाउस परिसर की बदहाली के खिलाफ एवं कैंपस में मूलभूत सुविधाओं की बहाली को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) 18 फरवरी से दो दिवसीय भूख हड़ताल करेगा. भूख हड़ताल राजा ब्लॉक में की जायेगी. एआइएसएफ ने पीयू को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दे दी है. पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पहल नहीं किये जाने पर भूख हड़ताल 30 घंटे तक जारी रहेगी. स्वच्छ पेयजल की सुनिश्चितता, कैंपस प्लेसमेंट, लैब व रिक्त स्थानों पर शिक्षक और कर्मियों की बहाली जैसे सवालों को लेकर दो फरवरी को सम्मेलन बुलाया था तथा विवि प्रशासन को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन अब तक पीयू प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को दरभंगा हाउस में बैठक की. उपाध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य पार्षद राकेश, गोलू, प्रिंस कुमार, मनोज कुमार पंकज कुमार के अलावा एआइएसएफ के अनेक सदस्य मौजूद थे.