चाकू से गोद कर युवक की हत्या

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बदमाशों ने चाकू से गोद कर युवक को जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को पुलिस ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 7:24 AM

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बदमाशों ने चाकू से गोद कर युवक को जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को पुलिस ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए एक को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने बताया कि नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार छोटी पहाड़ी मुहल्ला में रहनेवाले रामानंद महतो का 22 वर्षीय पुत्र छोटे महतो उर्फ छोटू जो मजदूरी करता था, शुक्रवार की शाम करीब सात बजे घर से सामान लाने के लिए निकला. इसी दरम्यान पंचित बैठका के समीप ही बाइक पर सवार तीन युवकों ने छोटू को रोका और उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दरम्यान ही युवकों ने छोटू को चाकू से गोद-गोद कर जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी फरार हो गये. इसी बीच पुलिस व परिजनों को घटना की जानकारी मिली. फिर पुलिस के सहयोग से परिवार के लोग उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज में करा कर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया.

डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था

मृतक छोटू के भाई सत्येंद्र व जवाहर ने बताया कि वे लोग दाल मिल में मजदूरी करते हैं. लगभग डेढ़ साल पहले छोटू ने प्रेम विवाह किया था. उसकी सात माह की बच्ची है. परिजनों के मुताबिक मजदूरी के विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. इधर, पुलिस ने नामजद के नाम का खुलासा न करते हुए कहा कि शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version