पत्रकारिता के प्रति समर्पित रहे किशन
पटना: वरिष्ठ फोटोग्राफर स्व. कृष्ण मुरारी किशन के श्रद्धकर्म में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए. मुख्यमंत्री दरियापुर स्थित उनके आवास पर जा कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने उनके पुत्रों अमृत जय किशन, सोनू किशन समेत परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस मौके […]
पटना: वरिष्ठ फोटोग्राफर स्व. कृष्ण मुरारी किशन के श्रद्धकर्म में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए. मुख्यमंत्री दरियापुर स्थित उनके आवास पर जा कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने उनके पुत्रों अमृत जय किशन, सोनू किशन समेत परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों का व्यक्तिगत संबंध लंबे समय से रहा है.
वे मीडिया के प्रति हमेश समर्पित रहे. दुर्लभ फोटो के लिए वे हमेशा याद किये जायेंगे. मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह भी मौजूद थे.
उधर, देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्रद्धकर्म में शामिल होने के लिए पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि किसी समारोह में फोटो ग्राफी के लिए जब तक कृष्ण मुरारी किशन नहीं पहुंचते थे तब तक वह समारोह अधूरा रहता था. उनके आने के बाद ही वह समारोह या कार्यक्रम पूरा व सफल होता था. हम लोगों के बीच से उनके जाने से फोटो पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया है. नीतीश कुमार के साथ जदयू के अन्य नेताओं के अलावा राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव छोटू सिंह, खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा समेत पार्टी के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.